About Us

उत्तराखण्ड वन बाहुल्य पर्वतीय राज्य है। इसके 53483 वर्ग कि0मी0 कुल भौगोलिक क्षेत्र के सापेक्ष कुल अभिलिखित वन क्षेत्र 37.999.590 वर्ग कि0मी0 है। प्रदेश में वन विभाग के अधीन 25863.181 वर्ग कि0मी0, राजस्व विभाग के अधीन 4768.70 वर्ग कि0मी0, वन पंचायत के अधीन 7349.842 वर्ग कि0मी0, निजी अन्य संस्थाओं (नगर पालिका, केन्टोन्मेंट, केन्द्र सरकार) के अधीन 157.52 वर्ग कि0मी0 क्षेत्रफल है। वनाग्नि सीजन में जनपद स्तर पर प्रत्येक वन प्रभाग में मास्टर कन्ट्रोल रूम तथा फील्ड स्तर पर क्रू-स्टेशन स्थापित किये जाते है। वन पंचायतों, ग्राम पंचायतों, राजस्व, पुलिस व शासन के सभी राजकीय विभाग, गैर सरकारी संगठन व स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से वनाग्नि काल में अग्नि पर नियंत्रण किया जाता है। वन एवं वन्य प्राणियों से जनित आपदा के प्रबंधन हेतु विभिन्न वन प्रभागों में QRT(Quick Response Team) तैयार की गई है जो वृत/प्रभाग/रेंज अथवा राज्य वनाग्नि एवं आपदा प्रबंधन के नियंत्रण कक्ष देहरादून में सूचना मिलने पर फील्ड स्तर त्वरित कार्यवाही करती है। संचार व्यवस्था हेतु 500 से अधिक स्थाई/मोबाईल वायरलैस सैट के नेटवर्क से भी वर्षवार सूचना का आदान-प्रदान किया जा रहा है।
Mobile Numbers Of Respected Officer's View
Address
85- Rajpur Road, Dilaram Bazaar
Opp. Vishal Mega Mart
Dehradun, Uttarakhand 248001
Contact Details
18001804141 (Toll-Free)
(+91) 9389337488
0135-2744559
nodalforestfire.uk@gmail.com